Khan Sir Patna Biography, Age, Income, Qualification, Net Worth, Wife, Fees, Real Name – Wikipedia

Khan Sir Patna Biography, Age, Income, Qualification, Net Worth, Wife, Fees, Real Name – Wikipedia In Hindi
सफलता ही दुनिया की परिचय कराती है वरना एक नाम से 75 आदमी है – इन विचारो को लिए कठिन परिश्रम के साथ आज ऐसे मुकाम हासिल कर चुके है जहाँ हर कोई पहुचना चाहता है और हर किसी का सपना भी होता है | एक ऐसे टीचर जिनके पढ़ाने के यूनिक तरीके पर छात्र ऐसे मंत्रमुग्ध हो जाते है जैसे उन्हें पढाई के अलावा कुछ पता ही नहीं चलता है |
हम बात कर रहे है फैज़ल खान AKA खान सर पटना के बारे जिनका कोचिंग “Khan GS Research Centre” इन दिनों सफलता की ऊँचाइयों पर है | आजकल हर कोई खान सर के बारे में जानने के लिए उत्सुक है | ये सभी जानना चाहते है की खान सर का घर कहाँ है, खान सर की Qualification क्या है, और उनसे जुडी लगभग बहुत प्रकार के प्रश्न हम सभी के मन है | इस पोस्ट में हम खान सर की बायोग्राफी, और सभी डिटेल जानेंगे | खान सर एक ऐसे शख्स है जिनके पढ़ाने के अंदाज को लेकर हर उम्र के लोग उनपर फ़िदा है |

Khan Sir Early Life

फैज़ल खान AKA खान सर पटना, उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले है | खान सर के पापा लगभग सभी प्रकार के प्राइवेट काम किया करते थे और मम्मी हाउसवाइफ है | खान सर बताते है की वो बचपन में बहुत शैतानी किया करते थे और उन्हें किये गए गलतियों का सजा भी मिलता था | बचपन की करतूतों में ज्यादा मशगूल होने के कारण पढाई लिखाई ढंग से नहीं किया करते थे | खान सर का बचपन से ही सपना था और एक ही सपन था की उन्हें एक ना एक दिन इंडियन आर्मी ज्वाइन करना है | खान सर मध्यम वर्गीय गरीब परिवार से आते है |

Khan Sir Biography Wikipedia

Wikipedia /Biography Details
Real Name Faizal Khan
Date of Birth N/A Age 28 Years
Occupation Map Expert, Teacher
Famous For Khan GS Research Centre
Home City Gorakhpur, Uttar Pradesh
Current City Patna, Bihar
Nationality Indian
Religion Muslim
Parents Father Name: N/A
Mother Name: N/A
Height (Approx) In Feet 5′.8″
In CM 173 cm
Weight (Approx) 67 Kg
Eye Color Black
Hair Color Black
Wife Name Engaged, N/A
Marital Status Engaged
Language Hindi, Bhojpuri, English
Net Worth N/A
Village Name N/A
Siblings N/A
Mobile Number +91 8877918018, +91 8757354880
Favourite Food Kuchhu Kha Lete Hai
Education Bachelor Of Science Physic Chemistry Math And MA Geography
Married On 2021
Hobbies Doing Research, Reading Books
Girlfriend N/A
Coaching Address Kishan Cold Storage, Patna 800006
Inspired By Swami Vivekanand, Dr. APJ Abul Kalam & Karn From Mahabharat

Khan Sir Qualification

खान सर CBSE बोर्ड से पढ़ते थे | वो पढाई के शुरूआती दिनों में कमजोर छात्रो में से एक थे, वो बताते है की हर बार वो 8वीं कक्षा तक अंको की दृष्टि से हमेशा सबसे निचे रहते थे लेकिन जब उन्होंने आठवी पास होने बाद नौवीं में नामांकन लिया तो उन्हें लगा की ऐसे नहीं चलेगा, अगर जिंदगी में कुछ करना है तो पढ़ना ही पड़ेगा | फिर इन्होने खूब मेहनत किया और पढ़ते गए | खान सर इंटर में साइंस स्ट्रीम से पास हुए | खान सर की Qualification की बात करे तो इन्होने B.Sc. में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स से किया है और MA भूगोल से | खान सर भूगोल से पढने के कारण “मानचित्र विशेषज्ञ” भी है |

Khan Sir Real Name 

खान सर के एक लाइव क्लास के दौरान कुछ छात्रो ने उनसे पूछा की सर आपका रियल नाम क्या है तो खान सर उस विडियो में अपना नाम अमित सिंह बताते है और यह ऐसा इसलिए है की जहाँ ये पहले पढ़ाते थे तो इनके वजह से वहां ज्यादा छात्र पढने आने लगे थे तो वह के मैनेजमेंट ने इनको एक नाम दिया वो खान सर है लेकिन बैंक में इन्हें आज भी अमित सिंह के नाम से बुलाते है | Ref

Khan Sir Career

हम पहले ही इस पोस्ट में बात कर चुके है की खान सर का एक ही सपना था और था भारतीय सेना को ज्वाइन करना तो खान सर ने इसके लिए एग्जाम भी दिया था और इंटरव्यू में गए थे लेकिन वहां इनके Medical Unfit होने के कारण इन्हें निरस्त कर दिया गया | हम आपको बता दे की इनका दायाँ हाथ टेढ़ा जिसके चलते ये Medical Unfit में आते है | खान सर वहां से रिजेक्ट होने के बाद पटना आये तो वो पटना में किसी दुसरे के कोचिंग से जुड़कर छात्रो को पढ़ाया करते थे | धीरे-धीरे खान सर ने अपना कोचिंग खोला और पधान शुरू किया | इनके पढ़ाने के तरीके से छात्र इनसे जुड़ते गए | 2020 के Lockdown में सभी ऑफलाइन क्लासेज बंद होने के बाद ये अपने गाँव चले गए थे फिर इन्होने विडियो बनाकर YouTube पर अपलोड करना शुरू किया | अचानक से किसी विडियो के वायरल हो जाने के कारण ये अपनी प्रतिभा को लोगो के समक्ष रखने में सफल रहे | आज इनके YouTube चैनल पर 90 लाख सदस्य है और इनके Khan Sir Official App प्ले स्टोर से 01 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है |

Khan Sir Struggle

बात 2019 की है इन्होने दो लोगो के साथ मिलकर एक NGO की शुरुआत किया था जिसमे की ये छात्रो को पढ़ाने से जितनी कमाई होगी उससे में कुछ हिस्सा निकालकर अनाथ बच्चो के शिक्षा के लिए खर्च करेंगे लेकिन इनके साथ में जो लोग जुड़े थे वो सारे पैसे लेकर फरार हो गए और इनके पास जेब में मात्र 40 रुपये थे और ये पटना से उनके घर जाने के किराये से भी कम थे | खान सर बताते है की वो उस रात NIT घाट पटना, बहुत ही डिप्रेशन में जाकर बैठ गए थे और रात में जब वो अपने कमरे पे लौटे तो उनके मकान मकान ने पूछा की ये कौन सा टाइम आप इतनी रात को कहाँ से आ रहे है | जब उन्होंने घड़ी के तरफ देखा तो रात के दो बज रहे थे | इस जिंदगी में देखा जाये तो बिना संघर्ष के कुछ भी संभव नहीं है | खान सर अपने मेहनत पर भरोशा करते थे और उस दिन के बाद मुड़ के कभी पीछे नहीं देखे, आगे बढ़ते रहे |

Khan Sir Income & YouTube Earnings

खान सर के कोचिंग का फीस मात्र एक हजार रुपये है जिसमे कोई एक विषय का पूरा कोर्स कराते है | खान सर 14 – 16 विषय पढ़ाते है | अगर आप सभी विषय का कोर्स लेते है तो पुरे कोर्स का चार्ज मात्र 8000 है | इस हिसाब से हम अनुमान लगायेंगे की ये कितना कमा लेते होंगे | इनके पास एक बैच में लगभग 300 – 400 छात्र पढ़ते है और दिन भर में कुल 5 बैच चलाते है | कोचिंग के साथ=साथ ही इनका पटना का सबसे बड़े पुस्तकालयों में से एक पुस्तकालय भी है जिसका नाम “Khan Library By Khan Sir” जो की इनके कोचिंग के ऑफिस के पास ही है |
SocilaBlade.com के अनुसार खान सर अपने YouTube चैनल से $23.8K से $381.4K प्रत्येक महीने का अनुमानित कमाई है और सालाना अनुमानित कमाई $286.1K से $4.6M है |

Socilblade.com report for Khan GS Research Centre Patna Youtube Channel
Socialblade.com report for Khan GS Research Centre Patna Youtube Channel

खान सर बताते है की उनके अपने Official App पे 16 लाख छात्रो को लाइव पढ़ाते है जिनमे सभी का फ़ीस कम से कम 200 रुपये है | इसमें खान सर 18% GST और इनकम टैक्स देने के बाद प्रत्येक छात्र से 100 रुपये कमाते है |
खान सर के Net Worth से जुडी किसी भी प्रकार की सुचना नहीं है लेकिन आप ऊपर दिए गए आकड़ों से अनुमान लगा सकते है |

Khan Sir Wife Name & Family

खान सर अपने पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ज्यादा पसंद करते है | ऐसा उन्होंने बहुत TV Media द्वारा लिए गए इंटरव्यू में बताया है इसलिए इनके फॅमिली और पत्नी से जुडी हम किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे सकते है लेकिन आपको हम इतना बता दे की खान सर की सगाई हो गयी है और जैसे इनकी शादी मुस्लिम रीती रिवाजो के साथ संपन्न होगी तो हम जरूर अपडेट करेंगे |

Khan Sir Controversy

खान सर से जुडी जब बातें कर ही रहे है तो हर कोई जानना चाहता होगा की खान सर के कोचिंग पर बम से हमला क्यों किया गया था | खान सर अपने मुस्लिम समुदाय और सस्ते फ़ीस पे पढ़ाने के कारण बहुत लोग इनके विरुद्ध रहते है | मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में बताते है की हम सब हिन्दू पर्व त्यौहार मनाते है और हम सएक छात्र होने के कारण विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा भी करते है तो एक बार की बात है की जब इन्होने अपने संस्थान पर सरस्वती पूजा मनाया था और उसके विडियो फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था तो इनके समुदाय के लोगो ने इन्हें धमकी दी तथा जब ये क्लास ले रहे थे उसी दौरान बम से हमला कर दिया | खान सर पर इतने छात्रो के जिम्मेदारी के बावजूद घबराये नहीं और सभी छात्रो को सही सलामत बाहर निकाला फिर इन्होने इस हमले से जुडी एक विडियो बना कर YouTube पर अपलोड कर दिया फिर वो विडियो डिलीट करा दिया गया और इन्हें धमकी दिया गया की अगर अब कोई भी विडियो आती है तो आप जिन्दा नहीं रहेंगे लेकिन खान सर जिन व्यक्तियों को अपना प्रेरणा मानते है | उनसे प्रेरित हुए फिर 2020 की Lockdown इन्होने फिर से विडियो अपलोड करना शुरू किया |

Khan Sir Motivational Thoughts & Quotes

  1. शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो इसे पिया है वो दहाड़ा है |
  2. स्कूल और कॉलेज जो होता है न वो मान का दूध होता है और ये सबके लिए ज़रूरी होता है |
  3. किसी भी स्टूडेंट के सफ़लता में तीन चीज का योगदान होता है – अभिभावक, शिक्षक और स्वयं
  4. आप पढ़े लिखे होने के बावजूद भी दबते है तो अनपढ़ को दबाया ही नहीं कुचल दिया जायेगा |
  5. किसी भी रिलेशन को बनाने के लिए डर, जरूरत और इंसानियत का बना रहना ज़रूरी है |
  6. हमारा मालिक भगवन है, अगर वो गरीबी दे रहे है, तकलीफ दे रहा है तो आप इससे घबराईये नहीं, इसका मतलब ये की  वो मालिक हमें जीताना चाह रहा है |
  7. महिलाये समाज की अभिन्न हिस्सा है, अगर आप उन्हें दरकिनार करते है तो कभी भी आप एक उज्जवल समाज की कल्पना नहीं कर सकते है |
  8. हथियार कितना भी बड़ा या खतरनाक क्यों ना हो जायें, चलाने वाला खतरनाक होना चाहिए |
  9. हमें परिस्थितियों से नहीं घबराना है, परिस्थितियों को अपने कदमों तले कुचल के रख देना है की देख तुझसे मेरे हौसले कितने बड़े है |
  10. असफलता और परेशानियों का आना is a part of our life और उसको हम पार करके निकल जायें is an art of our life.
  11. इन्सान को अगर ठोकर लगता है तो वो उसकी गलती नहीं है लेकिन दोबारा उसी पत्थर से ठोकर लगता है तो केवल और केवल उसी की गलती है |
  12. धनुष जितना ही पीछे ही जायेगा तो आप उए समझिये की तीर को बहुत ही आगे तक ले जायेगा |
  13. जिनके पास कुछ नहीं है, उनके पास खान सर है |
  14. जब बारिश होती है तो बाज बादलों को चिर के ऊपर चला जाता है |
  15. लुढकते हुए पत्थर पर कभी काई नहीं लगती और कितना भी बेहतरीन संगमरमर लाकर रख दीजिये उसपर लग जाएगी |
  16. हम भारत रुपी ट्रेन के एक बोगी है | हमारा चेन पुलिंग होगा देश रुक जायेगा |
  17. मेरे जिंदगी में कोई सपना नहीं है, प्लान है |

हमें उम्मीद है की खान सर के बायोग्राफी वो भी हिंदी में, से जुडी सभी जानकारी पसंद आई होगी | अगर इस पोस्ट में लिखे गए किसी तथ्यों को गलत पाते है तो आप निचे कमेंट करके हमें बता सकते है, हम जितनी जल्दी कोशिश करेंगे की सुधार की जाएं |

3 thoughts on “Khan Sir Patna Biography, Age, Income, Qualification, Net Worth, Wife, Fees, Real Name – Wikipedia”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top